तस्वीरें झलक दिखला जा के सेट से हैं, जहां निया को अपनी परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है।
5 नवंबर को टेलिकास्ट होने वाले झलक के इस एपिसोड में पार्टनर की अदला बदली की गई हैं। इस एपिसोड में निया के साथ विवेक चचेरे नजर आएंगे।
ग्रीन फुल स्लीव ब्लाउज और पिंक कलर के प्लाजो में एक्ट्रेस बेहद शानदार अदाएं देती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में हाथ जोड़े निया का ये सादगी भरा अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं।
निया ने पोस्ट के कैप्शन में अपने नए साथी विवेक चचेरे को मजेदार इंसान बताया हैं।
एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर कमेंट सेक्शन में उनकी साथी कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक ने उन्हें फॉयर बता हैं।