सामुद्रिक शास्त्र में माना जाता है कि व्यक्ति के अंगों की बनावट के आधार पर उसे स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है। जिस तरह हाथों की रेखाओं को देखकर भविष्य के बारे में काफी हद तक जान लेते हैं।
इसी तरह अंगों के फड़कने से आने वाले समय में होने वाली शुभ या फिर अशुभ समाचारों के बारे में भी जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस अंग के फड़कने से क्या होता है।
अगर किसी पुरुष के शरीर का बायां अंग फड़कता हैं, तो समझ लें कि आने वाली समय में किसी बुरी खबर का सामना करना पड़ सकता है।
अगर किसी के हाथों का हथेली के कोने में कोई हलचल महसूस होती हैं, तो समझ लें कि किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अगर किसी व्यक्ति की गर्दन बाईं ओर फड़कती हैं, तो उसे आने वाले समय में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
अगर किसी जातक की कमर में दाईं ओर की तरफ फड़कती हैं, तो उसे किसी न किसी विपदा का सामना करना पड़ेगा।
अगर किसी जातक के दाहिने हाथ की कोहनी फड़कती है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का किसी न किसी से वाद विवाद जरूर होगा।
अगर किसी जातक के दाएं पैर के तलवे में फड़कन महसूस होती है तो यह सामाजिक सम्मान में हानि का संकेत माना जाता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com