बॉबी पिन्स लकड़ियां बालों में लगाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की यह पिन्स सिर्फ बालों में ही नहीं, बल्कि आपकी कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकती हैं, जी हां। आइए जानते हैं बॉबी पिन्स के हैक्स।
आप बॉबी पिन्स का इस्तेमाल पेपर या चमड़े की चीजों में छेद करने के लिए कर सकते हैं। साथ ही, जरूरत पड़ने पर आप बेल्ट में भी बॉबी पिन्स से छेद कर सकते हैं।
लड़कियां बालों को अलग-अलग तरह के स्टाइल करने के लिए इन पिन्स का इस्तेमाल करें। यह आपको एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल बनाने में मदद करेंगी।
जिन लकड़ियों को आई लाइनर लगाना नहीं आता, उनके लिए बॉबी पिन्स एकदम परफेक्ट है। साथ ही, आप पिन्स की सहायता से विंग आईलाइनर लगा सकती हैं।
नेल्स को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉबी पिन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह नेल्स पर कई तरह के डिजाइन बनाने में मदद करेंगी।
क्या आप जानते हैं बॉबी पिन्स का इस्तेमाल आप किसी भी पैकेट को बंद और खोलने के लिए कर सकते हैं। यह लोगों के लिए काफी फायदेमंद और जरूरी हैक है।
आप बॉबी पिन्स की सहायता से किताब के लिए एक स्टाइलिश बुक मार्क बना सकते हैं। यह आपकी किताब को अट्रैक्टिव लुक के साथ खूबसूरत भी दिखाएगा।
हमारे बताए गए बॉबी पिन्स के हैक्स आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik