Board Exam Dates: 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब हो सकती है? जानें


By Amrendra Kumar Yadav22, Nov 2023 02:30 PMjagran.com

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा

हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र बोर्ड की परीक्षा देते हैं। सीबीएसई बोर्ड और राज्यों के बोर्ड ये परीक्षाएं करवाते हैं।

फरवरी मार्च में होती हैं परीक्षाएं

अधिकतर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में कराई जाती हैं। सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड और बिहार बोर्ड इसी समय पेपर कराते हैं।

सीबीएसई

सीबीएसई बोर्ड इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करा सकती है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी से शुरू होकर अप्रैल के अंत तक हो सकती हैं।

बीएसईबी

बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड पिछले 2 साल से बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में करा रहा है। ऐसे में इस वर्ष भी यही उम्मीद है कि इसकी परीक्षाएं फरवरी माह में हो सकती हैं।

यूपीएमएसपी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने एकेडमिक कैलेंडर में थ्योरी एक्जाम के लिए फरवरी में लेने को कहा है।

25 लाख से अधिक छात्र

यूपी बोर्ड में करीब 25 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे। इसमें 14 लाख से अधिक छात्र और 11 लाख से अधिक छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगी।

आधिकारिक वेबसाइट से पता होगी जानकारी

इन बोर्ड की परीक्षा से संबंधित अपडेट इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।

अन्य बोर्ड

कुछ अन्य बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। तमिलनाडु बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं 26 मार्च से 8 अप्रैल तक होंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक होंगी।

पढ़ते रहें

एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com