हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र बोर्ड की परीक्षा देते हैं। सीबीएसई बोर्ड और राज्यों के बोर्ड ये परीक्षाएं करवाते हैं।
अधिकतर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में कराई जाती हैं। सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड और बिहार बोर्ड इसी समय पेपर कराते हैं।
सीबीएसई बोर्ड इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करा सकती है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी से शुरू होकर अप्रैल के अंत तक हो सकती हैं।
बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड पिछले 2 साल से बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में करा रहा है। ऐसे में इस वर्ष भी यही उम्मीद है कि इसकी परीक्षाएं फरवरी माह में हो सकती हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने एकेडमिक कैलेंडर में थ्योरी एक्जाम के लिए फरवरी में लेने को कहा है।
यूपी बोर्ड में करीब 25 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे। इसमें 14 लाख से अधिक छात्र और 11 लाख से अधिक छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगी।
इन बोर्ड की परीक्षा से संबंधित अपडेट इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।
कुछ अन्य बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। तमिलनाडु बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं 26 मार्च से 8 अप्रैल तक होंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक होंगी।
एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com