करेले की सब्जी किन लोगों को नहीं खानी चाहिए?


By Farhan Khan17, Feb 2024 12:29 PMjagran.com

हरी सब्जियां खाना

हरी सब्जियां हमेशा से ही सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। विशेषज्ञ भी हमेशा हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं।

करेला खाना

करेला इन्हीं हरी सब्जियों में से एक है। यह भले ही स्वाद में कड़वा होता है, लेकिन सेहत के लिए बेहद गुणकारी होता है।

करेला खाने के नुकसान

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुणों से भरपूर करेला कई बार आपेक लिए हानिकारक भी हो सकता है। कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके लिए करेला जहर से कम नहीं है।

इन लोगों को नहीं खाना चाहिए करेला

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को भूलकर भी करेला नहीं खाना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

लो ब्लड शुगर लेवल के मरीज

करेला ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखने में काफी मददगार है। लेकिन, अगर आपको लो शुगर लेवल की समस्या है, तो भूलकर भी करेला न खाएं।

प्रेग्नेंसी में न खाएं करेला

अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो करेला आपके लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल, करेले के बीच में मौजूद मेमोरचेर‍िन तत्व गर्भस्थ शिशु की सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

लिवर के नुकसानदायक

अगर आप रोजाना करेले खाते हैं तो यह लिवर की सेहत के ल‍िए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि करेले में मौजूद लैक्‍ट‍िन लिवर में प्रोटीन के संचार को रोकता है, जिससे लिवर बीमार हो सकता है।

हो सकता है पेट दर्द

अगर आप रोजाना करेले का सेवन कर रहे हैं, तो इससे आपको पेट दर्द की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं करेले के ज्यादा सेवन से कई लोगों को बुखार या सिर में दर्द का अहसास भी होता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com