Paresh Rawal के ये 10 डायलॉग सुन नहीं रुकेगी हंसी


By Shradha Upadhyay30, May 2024 01:02 PMjagran.com

परेश रावल जन्मदिन

बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में देशभर से फैंस और सेलेब्रिटीज उनको जमकर बधाई दे रहे हैं।

शानदार एक्टिंग और डायलॉग

परेश रावल ने अबतक के करियर में कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ बेहतरीन कॉमेडी डायलॉग से फैंस का दिल जीता है। आइए देखें उनके बेस्ट डायलॉग।

हेरा फेरी

उठा ले रे बाबा उठा ले, मेरे को नहीं, इन दोनों को उठा ले।

हंगामा

कौआ कितना भी वाशिंग मशीन में नहा ले बगुला नहीं बनता है।

हिम्मतवाला

केरल के करेले से बरेली की बर्फी बनता जा रहा है रे तू।

मेरे बाप पहले आप

मुर्गी चुराई कसाई से....और खबर फेंकी डकार से।

हेरा फेरी

वो तो मैं मस्त तेल में फ्राई करके खा गया।

रेडी

आप लोगों को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा लेकिन भेजे में भेजा नहीं भेजा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ