बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में देशभर से फैंस और सेलेब्रिटीज उनको जमकर बधाई दे रहे हैं।
परेश रावल ने अबतक के करियर में कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ बेहतरीन कॉमेडी डायलॉग से फैंस का दिल जीता है। आइए देखें उनके बेस्ट डायलॉग।
उठा ले रे बाबा उठा ले, मेरे को नहीं, इन दोनों को उठा ले।
कौआ कितना भी वाशिंग मशीन में नहा ले बगुला नहीं बनता है।
केरल के करेले से बरेली की बर्फी बनता जा रहा है रे तू।
मुर्गी चुराई कसाई से....और खबर फेंकी डकार से।
वो तो मैं मस्त तेल में फ्राई करके खा गया।
आप लोगों को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा लेकिन भेजे में भेजा नहीं भेजा।