Konkona ने इंडस्ट्री में इन फिल्मों से बनाई पहचान


By Priyam Kumari03, Dec 2025 11:02 AMjagran.com

बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस

फिल्मी दुनिया की बेहतरीन एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हमेशा दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीता।

Konkona की फिल्में

कोंकणा ने अपने करियर में कई सुपरहिट मूवीज दी हैं। बर्थडे के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की शानदार फिल्मों पर।

Mr. and Mrs. Iyer (2002)

साल 2002 में आई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज अय्यर से कोंकणा ने नेशनल लेवल पर तारीफें बटोरी। इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई।

Page 3 (2005)

फिल्म पेज थ्री शहरी जीवन और मीडिया के माहौल में कोंकणा के किरदार ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया। इस फिल्म में उन्होंने माधवी शर्मा का किरदार निभाया।

Life in a Metro (2007)

कोंकणा की शानदार फिल्मों में से एक लाइफ इन अ मेट्रो भी है। इस फिल्म में उन्होंने शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत और इरफान खान के साथ नजर आईं।

Wake Up Sid (2009)

रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड में कोंकणा सेन शर्मा लीड रोड में दिखाई दीं। यह साल 2009 की कॉमेडी रोमांस फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Talvar (2015)

रियल लाइफ केस पर आधारित फिल्म तलवार में कोंकणा का दमदार प्रदर्शन और भूमिका की गंभीरता ने उन्हें एक बार फिर से सराहना दिलाई।

Lipstick Under My Burkha (2016)

फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में महिलाओं की आजादी और संघर्ष को दिखाया गया है। इस फिल्म में कोंकणा की एक्टिंग को खूब सराहा गया।

कोंकणा सेन शर्मा की और फिल्मों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram