Boman Irani की 7 सुपरहिट फिल्में


By Priyam Kumari02, Dec 2025 10:39 AMjagran.com

Boman Irani Birthday

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर बोमन ईरानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आइए एक नजर डालते हैं बोमन की 7 हिट मूवीज पर।

Munna Bhai M.B.B.S (2003)

कॉमेडी ड्रामा फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में बोमन ईरानी ने डॉ. अस्थाना का किरदार निभाया था। इस मूवी से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई।

Veer-Zaara (2004)

बोमन ईरानी फिल्म वीर-जारा में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में शाह रुख खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।

Don (2006)

बोमन ईरानी ने शाह रुख खान और करीना कपूर खान के साथ फिल्म डॉन में शानदार रोल निभाया। फिल्म की सक्सेस में उनका किरदार अहम था।

Lage Raho Munna Bhai (2006)

मुन्ना भाई की सीक्वल में बनी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में फिर एक बार बोमन ईरानी ने अपनी एक्टिंग का जादू चलाया।

3 Idiots (2009)

2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में बोमन ईरानी ने वीरू सहस्त्रबुद्धे के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है।

Jolly LLB (2013)

बोमन ईरानी की कॉमेडी-क्राइम फिल्म जॉली एलएलबी साल 2013 में रिलीज हुई। फिल्म ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया।

PK (2014)

आमिर खान की फिल्म पीके में भी बोमन ईरानी ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिलों में जगह बनाई। इसमें उनकी एक्टिंग ने कहानी को और मजेदार बनाया।

बोमन ईरानी की एक्टिंग हर फिल्म में बेहतरीन है। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB & Instagram