बी-टाउन में नेशनल क्रश के नाम से मशहूर कार्तिक आर्यन ने अपने दमदार एक्टिंग से लाखों दिल जीते हैं। आज वह अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की 7 सुपरहिट फिल्मों पर।
कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म प्यार का पंचनामा जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। फिल्म में उनका मोनोलॉग आज भी दर्शकों का फेवरेट है।
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने कार्तिक की किस्मत बदल दी। यह मूवी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। एक्टर ने इसमें सोनू का किरदार निभाया है।
कृति सेनन के साथ इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म लुका छुपी में कार्तिक ने एक सरल, इमोशनल और फनी रोल निभाया। फिल्म को फैमिली ऑडियंस ने खूब सराहा और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।
OTT रिलीज फिल्म धमाका में कार्तिक ने एक इमोशनल और इंटेंस न्यूज एंकर का रोल निभाया। पहली बार उन्होंने सीरियस किरदार निभाकर साबित किया कि वह सिर्फ कॉमेडी स्टार नहीं बल्कि वर्सेटाइल एक्टर भी हैं।
कार्तिक को बड़ी स्टारडम दिलाने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 है। हॉरर-कॉमेडी में रोआन का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया।
कियारा आडवाणी के साथ इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक का दिल छू लेने वाला परफॉर्मेंस देखने को मिला। फिल्म में दर्शकों को कार्तिक की एक्टिंग खूब पसंद आई।
2024 में रिलीज हुई चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया। यह उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं।
इन फिल्मों ने कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB & Instagram