वीकेंड पर आयुष्मान खुराना की इन कॉमेडी फिल्मों को देखें जरूर


By Priyam Kumari14, Sep 2025 10:00 AMjagran.com

Ayushmann Khurrana Birthday

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दर्शकों का दिल जीता है। आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Ayushmann की कॉमेडी फिल्में

आयुष्मान ने अपने करियर में कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दी हैं। अगर आपको इस वीकेंड हंसी और एंटरटेनमेंट चाहिए, तो ये फिल्में बिल्कुल मिस न करें।

Vicky Donor (2012)

आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विकी डोनर, जिसमें उन्होंने डोनेशन और प्यार के मजेदार टच के साथ कहानी पेश की। यह वीकेंड के लिए बेस्ट फिल्म है।

Bareilly Ki Barfi (2017)

लव, कॉमेडी और हल्की-फुल्की ड्रामा से भरपूर फिल्म बरेली की बर्फी में आयुष्मान का रोल सबको हंसी में डुबो देता है।

Andhadhun (2018)

थ्रिलर और कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन अंधाधुन में आयुष्मान की एक्टिंग और ट्विस्ट से दर्शक हंसते-हैरान हो जाते हैं।

Badhaai Ho (2018)

साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो में एक्टर ने नकुल का किरदार निभाया है। यह उनकी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म है।

Dream Girl (2019)

इस वीकेंड को हाउसफुल बनाना चाहते हैं, तो आयुष्मान की कॉमेडी-रोमांस फिल्म ड्रीम गर्ल को चुनें। जिसमें उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया जो लड़कियों की आवाज में कॉल सेंटर चला रहा है।

Bala (2019)

आयुष्मान खुराना की जबरदस्त फिल्म बाला में आयुष्मान की टाइमिंग और मजेदार डायलॉग्स हंसी रोकना मुश्किल कर देते हैं।

आयुष्मान की सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों के बारे में और जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: All Images Credit: IMDB & Instagram