Shefali Jariwala गोवा में मना रही छुट्टियां, बिकिनी लुक में बढ़ाया पारा


By Prakhar Pandey15, Jan 2023 06:45 PMjagran.com

वेकेशन

शेफाली इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं, डीवा आए दिन बीच से अपनी एंजॉय करने की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

बिकिनी लुक

एक्ट्रेस तस्वीर में पिंक रेड बिकिनी में मौसम का पारा बढ़ाने का काम कर रही है।

हॉटनेस

तस्वीर में बिकिनी पहने हुए शेफाली हॉटनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही है।

बोल्डनेस

डीवा बीच पर पोज देते हुए बेहद बोल्ड लग रही हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में शेफाली की बोल्डनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

टोन्ड फिगर

शेफाली अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। तस्वीर में भी एक्ट्रेस बोट पर बैठ ब्लैक मोनोकिनी में बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं।

बीच लवर

गोवा में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही बिग बॉस कंटेस्टेंट एक बीच लवर हैं। ये तस्वीरें खुद इस बात का प्रूफ हैं।

All Photo Credits: Instagram/Shefali Jariwala