Birtday Special: Big B के ड्रेसिंग सेंस के आगे 'यंग बॉयज' फेल


By Shradha Upadhyay11, Oct 2023 12:55 PMjagran.com

महानायक जन्मदिन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उन्हें देशभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

करियर

1969 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बिग बी ने उस जमाने से आजतक अपने किरदारों से फैंस का दिल जीता है।

फिटनेस फ्रीक

81 साल की उम्र में भी अमिताभ काफी फिट दीखते हैं। उनकी बोली और फिजिक आज भी काफी शानदार नजर आती है।

कूल ड्रेसिंग सेंस

इसके अलावा शहंशाह अपने कूल ड्रेसिंग सेंस से यंग बॉयज को भी कड़ी टक्कर देते हैं। इस उम्र में भी बिग बी काफी डेशिंग लगते हैं।

स्मार्ट लुक

अपने पॉपुलर शो केबीसी में अमिताभ एक से बढ़कर एक स्मार्ट लुक में नजर आते हैं। हुडी के साथ बिग बी ने बॉटम में प्लाजो कैरी किया हुआ है।

ब्लैक लुक

इस ब्लैक कलर के व्हाइट वर्क पठानी कुर्ते-पजामे में अमिताभ यंग बॉयज को टक्कर दे रहे हैं।

फंकी हुडी

बिग बी को हुडी का बेहद शौक है। ऐसे में उनके पास कलरफुल फंकी हुडीज का शानदार कलेक्शन है। इस पर्पल हुडी में शहंशाह स्मार्ट लग रहे हैं।

डेशिंग लुक

इस ब्लू डेनिम, लांग बूट विद लेदर जैकिट को अमिताभ काफी डेशिंग नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी की 8 फ्लॉप फिल्में