आज यानी 11 अक्टूबर को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन आज हम आपको उनकी फ्लॉप फिल्म बताएंगे।
साल 2022 में आई फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी समेत कई शानदार कलाकार थे। इस फिल्म में बुढ़ापे में भी दोस्ती की कहानी बताई गई है।
फिल्म गुड बाय के जरिए साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अमिताभ बच्चन की ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई।
अजय देवगन, रकुल प्रीत और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 ने भी अपना जादू नहीं दिखाया। इस फिल्म में बहुत सस्पेंस रहा।
साल 2022 में अमिताभ बच्चन की 5 फिल्में रिलीज हुई जिसमें से 4 फ्लॉप साबित हुई। इस लिस्ट में फिल्म झुंड भी शामिल है।
चेहरे फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ने साथ काम किया था। अगर आपको सस्पेंस वाली फिल्म देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नाम उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जो मल्टी स्टारर होने के बाद भी फ्लॉप रहीं।
अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार 3 का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर की इस फिल्म ने भी जनता का दिल नहीं जीता।