Bigg Boss 19 की मालती चाहर के स्टनिंग लुक्स


By Priyam Kumari10, Oct 2025 12:32 PMjagran.com

BB19 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 की नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर की एंट्री से घर का माहौल गरमा गया है। बता दें कि मालती क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं।

Malti Chahar का फैशन

मालती चाहर काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशन एक्ट्रेस हर आउटफिट में ब्यूटीफुल नजर आती हैं।

मालती चाहर के हॉट लुक्स

बता दें कि मालती चाहर ने फिल्में और शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के हॉट लुक्स पर।

साड़ी लुक

मालती चाहर के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। वह साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं। इस फोटो में उनका ये लुक फैंस को खूब पसंद आया।

थाई स्लिट लुक

मालती चाहर ने अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए थाई स्लिट गाउन कैरी किया है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।

लहंगा लुक

मालती चाहर एंब्रॉयडरी लहंगा में प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। इस तरह के लहंगे शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट है।

बॉडीकॉन लुक

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के पास मालती जैसी बॉडीकॉन ड्रेस जरूर होनी चाहिए। यह आपको हॉट और क्लासी लुक देंगी।

टॉप विद स्कर्ट लुक

दोस्त की शादी हो या फैमिली फंक्शन क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट जरूर ट्राई करें। यह आपको सबसे हटके और गॉर्जियस लुक देगा।

मालती के इन लुक्स को फैंस ने खूब पसंद किया। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@maltichahar)