BB 19 की नगमा जैसे आउटफिट्स पहनकर लगेंगी हसीन


By Priyam Kumari27, Aug 2025 10:45 AMjagran.com

Bigg Boss 19 की फेम

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नगमा मिराजकर इन दिनों बिग बॉस के सीजन 19 में नजर आ रही हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Nagma Mirajkar के हॉट लुक्स

नगमा मिराजकर काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह अपने गॉर्जियस लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं। एक्ट्रेस का फैशन सेंस कमाल का है।

फेस्टिव सीजन के लिए ड्रेसेज

इस फेस्टिव सीजन नगमा की तरह हसीना दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन देसी आउटफिट्स को कॉपी करें।

शरारा सूट

नगमा पिंक कलर के एंब्रॉयडरी शरारा सूट में ब्यूटीफुल लग रही हैं। इस तरह के सूट त्योहार पर खूबसूरत लुक देगा।

एंब्रॉयडरी लहंगा

फेस्टिव सीजन में सास-ननद की तारीफें बटोरना चाहती हैं, तो ऐसे एंब्रॉयडरी लहंगा से आइडिया लें। इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी करें।

अनारकली सूट

आजकल यंग गर्ल्स अनारकली सूट पहनना बहुत पसंद करती हैं। आप भी ऐसे सूट अपने वॉडरोब में शामिल करें।

रफल साड़ी

एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए रफल साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी करें।

को-ऑर्ड सेट

शादी से लेकर त्योहार तक में को-ऑर्ड सेट आपको फैंसी लुक देगा। इसके साथ हैवी इयररिंग्स और स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाएं।

नगमा के इन देसी लुक्स को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@nagmamirajkar)