हर बार की तरह इस बार का बिग बॉस सीजन 17 भी चर्चाओं में छाया रहा। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर घर के अंदर काफी बवाल देखने को मिले।
इसके साथ ही बाकि सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ने वीकेंड के वार के दौरान घरवालों की जमकर क्लास लगाई। आइये देखें वो कौन हैं जिनको सलमान की जमकर लताड़ मिली।
इस लिस्ट में पहला नाम अभिषेक कुमार का है। जिनको सलमान ने उनके रिलेशन के बारे में समझाने से लेकर खूब सुनाया भी।
ईशा मालवीय भी घरवालों को पोक करने के चलते कई बार सलमान की फटकार सुन चुकी हैं।
इस सीजन के टॉप कंटेस्टेंट मुनव्वर को भी सलमान ने सपोर्ट करने के साथ डांट भी लगाई है।
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को भी सलमान खान ने निशाना बनाया है। अंकिता को सपोर्ट करते हुए सलमान ने विक्की को डांटा है।
बाबू भईया उर्फ़ यू ट्यूबर अनुराग डोभाल ने सलमान और शो पर आरोप लगाए थे। ऐसे में उनपर सलमान का जमकर गुस्सा फूटा था। इसके साथ उनको इग्नोर भी किया गया था।
ऐश्वर्या शर्मा भी खराब और इरिटेटिंग बिहेवियर के चलते कई बार सलमान खान की डांट खा चुकी हैं।