Bigg Boss 17 में सलमान खान ने इन स्टार्स की जमकर लगाई फटकार


By Shradha Upadhyay18, Jan 2024 06:06 PMjagran.com

बिग बॉस सीजन 17

हर बार की तरह इस बार का बिग बॉस सीजन 17 भी चर्चाओं में छाया रहा। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर घर के अंदर काफी बवाल देखने को मिले।

सलमान खान की क्लास

इसके साथ ही बाकि सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ने वीकेंड के वार के दौरान घरवालों की जमकर क्लास लगाई। आइये देखें वो कौन हैं जिनको सलमान की जमकर लताड़ मिली।

अभिषेक कुमार

इस लिस्ट में पहला नाम अभिषेक कुमार का है। जिनको सलमान ने उनके रिलेशन के बारे में समझाने से लेकर खूब सुनाया भी।

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय भी घरवालों को पोक करने के चलते कई बार सलमान की फटकार सुन चुकी हैं।

मुनव्वर फारुखी

इस सीजन के टॉप कंटेस्टेंट मुनव्वर को भी सलमान ने सपोर्ट करने के साथ डांट भी लगाई है।

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को भी सलमान खान ने निशाना बनाया है। अंकिता को सपोर्ट करते हुए सलमान ने विक्की को डांटा है।

अनुराग डोभाल

बाबू भईया उर्फ़ यू ट्यूबर अनुराग डोभाल ने सलमान और शो पर आरोप लगाए थे। ऐसे में उनपर सलमान का जमकर गुस्सा फूटा था। इसके साथ उनको इग्नोर भी किया गया था।

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा भी खराब और इरिटेटिंग बिहेवियर के चलते कई बार सलमान खान की डांट खा चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ