टीवी की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल में बिग बॉस 17 के घर में एंट्री मारी है। इंडस्ट्री में दिल जीतने के बाद अब एक्ट्रेस घर के अंदर अपने गेम से फैंस को इंप्रेस करती नजर आएंगी।
अंकिता की लाजवाब एक्टिंग के साथ लोग उनके फैशन सेंस को भी उतना ही पसंद करते हैं। एक्ट्रेस का हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
आज हम आपको अंकिता लोखंडे के ट्रेंडी साड़ी और सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती हैं।
त्यौहारों के लिए अंकिता का पोल्का डॉट डिजाइनर साड़ी लुक बेहद खूबसूरत है। इसके साथ एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस पेयर किया है।
इस दिवाली आप डीवा के येलो अनारकली सिंपल सोबर सूट से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा शानदार लुक दे रहा है।
फेस्टिवल पर इस तरह की सेक्विन साड़ियां आपके लुक में जान डाल देंगी। इस साड़ी के साथ हैवी सिल्वर नेकपीस हॉट लग रहा है।
अंकिता का पिंक हेवी वर्क शरारा सूट त्यौहारों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कर्ली पौनी हेयर स्टाइल बनाई है।
चुंदरी प्रिंट का फैशन हमेशा रहता है। ऐसे में आप डीवा के इस रेड चुंदरी प्रिंट साड़ी पफ स्लीव्स ब्लाउज को जरूर ट्राई करें।