Katrina Kaif ने फ्लोरल स्वेटर में 'पहाड़ों से' शेयर किया विंटर लुक


By Shradha Upadhyay07, Dec 2022 05:50 PMjagran.com

पहाड़ों की सैर

कटरीना कैफ इन दिनों पहाड़ों की सैर करने निकली हैं। जहां से उन्होंने अपना ये फ्लोरल प्रिंट स्वेटर में विंटर लुक शेयर किया है।

पति संग एन्जॉय

डीवा ने अपनी इन तस्वीरों के संग कैप्शन में फोटो कैप्शन हसबैंड लिखा है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कटरीना पति संग अपनी छुट्टियां बिता रही हैं।

वायरल लुक

हाल में एक्ट्रेस का ये व्हाइट ड्रेस संग रेड लिपस्टिक लुक भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था।

विंटर परफेक्ट

एक्ट्रेस का ये जालीदार टॉप भी आप इस विंटर ट्राय कर सकते हैं।

वेकेशन लवर

विक्की और कटरीना दोनों ही घूमने के शौकीन हैं। डीवा की ये तस्वीर उनके न्यूयॉर्क बर्थडे सेलिब्रेशन की है।

मालदीव वेकेशन

कटरीना की ये तस्वीर उनके मालदीव वेकेशन की है। जिसमे एक्ट्रेस अपने गर्ल्स गैंग संग एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।

All Photo Credit : Instagram