कटरीना कैफ इन दिनों पहाड़ों की सैर करने निकली हैं। जहां से उन्होंने अपना ये फ्लोरल प्रिंट स्वेटर में विंटर लुक शेयर किया है।
डीवा ने अपनी इन तस्वीरों के संग कैप्शन में फोटो कैप्शन हसबैंड लिखा है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कटरीना पति संग अपनी छुट्टियां बिता रही हैं।
हाल में एक्ट्रेस का ये व्हाइट ड्रेस संग रेड लिपस्टिक लुक भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था।
एक्ट्रेस का ये जालीदार टॉप भी आप इस विंटर ट्राय कर सकते हैं।
विक्की और कटरीना दोनों ही घूमने के शौकीन हैं। डीवा की ये तस्वीर उनके न्यूयॉर्क बर्थडे सेलिब्रेशन की है।
कटरीना की ये तस्वीर उनके मालदीव वेकेशन की है। जिसमे एक्ट्रेस अपने गर्ल्स गैंग संग एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।