Bhuvan Bam की तरह दिखना है स्टाइलिश, ट्राई करें ये आउटफिट आइडियाज


By Priyam Kumari18, Nov 2024 02:57 PMjagran.com

यंगस्टर्स के फेवरेट यूट्यूबर

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की फैन फॉलोइंग से तो आप खूब वाकिफ होंगे। वो यंगस्टर्स के फेवरेट यूट्यूबर हैं, जिन्होंने कॉमेडी वीडियो से लोगों को खूब एंटरटेन किया है।

मल्टी टैलेंटेड हैं भुवन बाम

भुवन बाम को आज पूरा देश जानता है। भुवन बाम मल्टी टैलेंटेड हैं और शानदार यूट्यूबर होने के अलावा वो एक्टर और सिंगर भी हैं। एक्टर हमेशा अपनी सीरीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं।

भुवन बाम के स्टाइलिश कलेक्शन

यूट्यूबर भुवन बाम का फैशन सेंस काफी कमाल का है। वह अपने स्टाइलिश आउटफिट्स से अपने फैंस का दिल छू लेते हैं। आज हम आपको उनके आउटफिट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

कुर्ता-पजामा लुक

अगर आप कुछ एथनिक ट्राई करना चाहते हैं, तो भुवन बाम का ये आउटफिट एकदम बेस्ट है। एक्टर ने इसमें व्हाइट कुर्ता-पजामा पहना हुआ है, जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।

कोट पैंट

ऑफिस मीटिंग के लिए भुवन के इस लुक को कॉपी करना ना भूलें। इस लुक में एक्टर ने ग्रे शेड का कोट पैंट पहना है। इसे कैरी कर आप डीसेंट ही नहीं एकदम क्लासी भी लगेंगे।

ट्राउजर विद टी शर्ट

स्टाइलिश दिखने के लिए आप एक्टर की तरह ब्लैक कलर के ट्राउजर के साथ व्हाइट टी शर्ट कैरी करें। ब्राउन शेड की जैकेट के साथ अपना खास लुक पूरा करें।

कार्गो पैंट टी शर्ट

अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग या हाईकिंग का प्लान कर रहे हैं, तो भुवन का ये लुक काफी कम्फर्टेबल है। यह ब्लैक कार्गो पैंट टी शर्ट काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

लाइटिंग पैंट विद शर्ट

किसी पार्टी में जाने का मूड है और समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो भुवन के लुक से टिप्स लें। भुवन की तरह लाइटिंग पैंट के साथ फ्लोरल शर्ट कैरी करें। इसके साथ ब्लैक डेनिम ट्राई करें। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।

पढ़ते रहें

आप भी इन आउटफिट्स को ट्राई करके स्टाइलिश और क्लासी लग सकते हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@bhuvan.bam22)