हर मौके को खास बना देंगी, Bhumi की सिंपल सोबर साड़ियां


By Shradha Upadhyay11, Oct 2024 04:32 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने फिल्म 'दम लगा के हईशा' अपना डेब्यू किया और इसके बाद कई हिट फिल्में दीं।

फैशन आइकन भूमि पेडनेकर

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के जादू के साथ फैंस के दिलों में अपने फैशन सेंस को लेकर भी जगह बनाई रहती हैं। उनका हर लुक काफी स्टाइलिश होता है।

भूमि पेडनेकर सिंपल सोबर साड़ियां

आज हम आपको भूमि की सिंपल सोबर साड़ियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी मौके पर पहनकर उसको खास बना सकती हैं।

मलमल कॉटन साड़ी

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेज कलर की मलमल कॉटन साड़ी में अपना लेटेस्ट प्रिटी लुक शेयर किया है। इसके संग स्लीवलेस ब्लाउज जंच रहा है।

ट्रांसपेरेंट साड़ी

आप डीवा के जैसी व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां हर मौके पर जंचती हैं।

सिल्क ब्लैक साड़ी

भूमि पेडनेकर की ब्लैक गोल्डन सिल्क साड़ी को कैरी करके खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं। इस तरह की साड़ियां बेहतरीन लगती हैं।

एम्ब्रॉडयरी वाली टिशू साड़ी

आप किसी भी छोटे फंक्शन में अभिनेत्री के जैसी एम्ब्रॉयडरी वाली टिशू साड़ी को पहन सकती हैं। इसके संग पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।

मिरर वर्क साड़ी

एक्ट्रेस की स्काई ब्लू मिरर वर्क साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। साड़ी के संग ब्रेड हेयर स्टाइल जंच रही है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ