Diwali 2023: यंग गर्ल्स भूमि की सेसी इंडो-वेस्टर्न साड़ी में दिखेंगी हॉट


By Shradha Upadhyay02, Nov 2023 05:56 PMjagran.com

दिवाली 2023

बस कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में हर किसी ने इसको लेकर पहले से तैयारियां शुरू कर दी होंगी। यदि अपने ऐसा नहीं किया है तो आइये हम आपकी मदद कर देते हैं।

इंडो-वेस्टर्न साड़ियां

इस दिवाली आप बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की इन इंडो-वेस्टर्न साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं। जो कि यंग गर्ल्स को बेहद स्टाइलिश लुक देने वाली हैं।

क्रेप साड़ी

भूमि ने ग्रीन कलर की क्रेप साड़ी रफल स्ट्रिप ब्लाउज में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। साड़ी को शानदार तरीके से से ड्रेप करने के साथ एक्ट्रेस के मैचिंग इयररिंग शानदार हैं।

सेक्विन साड़ी

अभिनेत्री ने इस कॉपर कलर की सेक्विन रेडी टू वियर साड़ी के साथ हेवी वर्क ब्रॉड नेक ब्लाउज से खुद को स्मार्ट लुक दिया है।

धोती स्टाइल साड़ी

इस ब्लू प्रिंटेड साड़ी कंट्रास्ट कलर बिकिनी कट ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद हॉट लुक दे रही हैं। एक्ट्रेस का यह धोती स्टाइल साड़ी लुक शानदार है।

टाइगर प्रिंट

इस टाइगर प्रिंट साड़ी क्रिस क्रॉस ब्लाउज में भूमि बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं। दिवाली के लिए ये लुक बेस्ट है।

ट्रांसपेरेंट साड़ी

इस सिल्वर कलर की ग्लिटरी ट्रांसपेरेंट साड़ी जीरो नेक ब्लाउज में डीवा का गॉर्जियस लुक फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है।

श्रग साड़ी

भूमि का व्हाइट मिरर वर्क एम्ब्रॉयडरी वाला श्रग साड़ी लुक आपके दिवाली लुक चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ