राशा थडानी 90s ब्यूटी रवीना टंडन की बेटी हैं। जो कि इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
राशा खूबसूरती और स्टाइलिंग के मामले में यंग एक्ट्रेसेज को मात देती हैं। डीवा अक्सर अपने स्मार्ट लुक फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।
राशा थडानी का ड्रेसिंग सेंस बेहद क्लासी और यूनिक होता है। उनका हर लुक इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगता है।
आज हम आपको राशा की स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेसेज का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें यंग गर्ल्स बर्थडे पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
राशा ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस में अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया है। जिसपर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
इस ब्लैक पेंट विड हॉट रेड ब्रालेट विद व्हाइट श्रग का कॉम्बिनेशन बेहद स्मार्ट लुक दे रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ओपन कर्ल हेयर पेयर किए हैं।
इस ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट विद क्रॉप टॉप और बूट में राशा की चार्मिंग ब्यूटी पर हर कोई फिदा हो सकता है।
इस ब्लैक इन रेड साटन शार्ट ड्रेस में आप राशा का सेसी अंदाज देखा जा सकता है। बर्थडे पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट है।