भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने एयरपोर्ट से शेयर कीं क्यूट तस्वीरें


By Prakhar Pandey10, Jan 2023 01:19 PMjagran.com

क्यूटनेस

एक्ट्रेस तस्वीर में विंटर आउटफिट पहने क्यूटनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही हैं।

फेवरेट फोटो स्पॉट

अक्षरा ने फोटो के कैप्शन में बताया हैं कि एयरपोर्ट उनका फेवरेट फोटो स्पॉट हैं।

विंटर लुक

तस्वीर में व्हाइट कलर की वूलन शर्ट और पैंट में एक्ट्रेस ब्लैक गॉग्लस लगाए पोज देती नजर आ रही है।

ग्लैमरस एंड स्टनिंग

डीवा तस्वीर में सिंपल मेकअप लगाए हुए बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही है।

गॉर्जियस एंड ब्यूटीफुल

भोजपुरी फेम अपनी इन तस्वीरों में काफी सुंदर लग रही है। लोग कमेंट्स में एक्ट्रेस को गॉर्जियस और ब्यूटीफुल बता रहे हैं।

फैन फॉलोइंग

अक्षरा की फैन फॉलोइंग कमाल की हैं। फैंस एक्ट्रेस की हर अदा के दीवाने हैं।

भोजपुरी फेम

भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से धूम मचाने वाली अक्षरा को लोग बड़े पर्दे पर देखना काफी पसंद करते है।

वर्क फ्रंट

एक्ट्रेस का नया गाना ‘मुर्गा तो बेटा पटना में कटी’ में नजर आई थी। इस गाने को उन्होंने खुद गाया हैं। अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

All Photo Credits: Instagram/Akshara Singh