अदिति राव-सिद्धार्थ ने गुपचुप रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें


By Shradha Upadhyay16, Sep 2024 01:47 PMjagran.com

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ वेडिंग

बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।

अदिति-सिद्धार्थ वेडिंग फोटोज

अदिति और सिद्धार्थ ने सीक्रेट वेडिंग करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

साउथ इंडियन वेडिंग

कपल ने 400 साल पुराने वानापर्थी में मौजूद श्रीरंगपुर मंदिर में साउथ इंडियन रीति-रिवाज से ब्याह रचाया है। जिसकी कई फोटोज सामने आई हैं।

बिब्बोजान का ब्राइडल लुक

वही हीरामंडी की बिब्बोजान का गोल्डन कलर के जरी वर्क सिंपल सोबर लहंगे में ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ डीवा ने व्हाइट गोल्डन और रेड ज्वैलरी पेयर की है।

प्यारा नोट लिखा

फोटोज शेयर करने के साथ अभिनेत्री ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा-'तुम मेरे सूरज हो तुम मेरे चांद और मेरे सितारे, अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट्स बने रहने के लिए... हँसने के लिए, अनंत प्यार, प्रकाश और जादू, मिस्टर एंड मिसेज अद्दू सिद्धू'

सिद्धार्थ ट्रेडिशनल लुक

अदिति ने जहां गोल्डन साड़ी पहनी वही सिद्धार्थ वाइट कलर के धोती कुर्ते में एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आए। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

मार्च में सगाई

आपको बता दें अदिति और सिद्धार्थ में इसी साल मार्च महीने में चुपचाप सगाई कर ली थी। कपल ने इंस्टाग्राम पर रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटो भी शेयर की थी।

दोनों की दूसरी शादी

अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ये दूसरी वेडिंग है। अदिति ने पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से की थी, जो अब मसाबा गुप्ता के हसबैंड हैं। वही सिद्धार्थ की भी पहली शादी ज्यादा नहीं टिक पाई।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ