एक बहन अपने भाई के लिए क्या क्या कर सकती है यह फिल्म सरबजीत में दिखाया गया है। ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म में भाई-बहन का किरदार निभाया है।
फिल्म अग्निपथ में ऋतिक रोशन सालों बाद अपनी बहन को देख कर भावुक हो जाते हैं और कम समय में ही अपनी बहन को सारी खुशियां देना चाहते हैं।
साल 1999 में आई फिल्म हम साथ-साथ हैं को आज भी लोग अपने पूरे परिवार के साथ देखते हैं। फिल्म भाई-बहन के अटूट बंधन को दर्शाती हैं।
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और अमृता पूरी ने भाई-बहन का किरदार निभाया था। दोनों बहुत लड़ते झगड़ते भी थे लेकिन प्यार भी उतना ही था।
चुप चुप के में करीना कपूर और सुनील शेट्टी कजिन भाई-बहन के रूप में थे, लेकिन मंगल अपनी बहन श्रुति के लिए कुछ भी कर सकता था।
फिल्म दिल धड़कने दो में भाई-बहन की बॉन्डिंग दिखाई गई थी। भाई-बहन कितना भी लाडे-झगड़े लेकिन हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
भाग मिल्खा भाग बहुत ही इमोशनल फिल्म है, इस फिल्म में फरहान और दिव्या दत्ता की स्पेशल बॉन्डिंग को दिखाया गया है।