Ahsaas Channa ने बैकलेस साड़ी पहनकर बिखेरा जलवा


By Akanksha Jain26, Oct 2022 09:54 AMjagran.com

ब्यूटीफुल इन साड़ी

एक्ट्रेस अहसास चन्ना का यह साड़ी लुक बेहद प्यारा है। अभिनेत्री के ऊपर हर ऑउटफिट सुंदर लगता है।

साड़ी लुक

कॉटन की ऑफव्हाइट साड़ी और रेड ब्लाउस में एक्ट्रेस का लुक बेहद शानदार लग रहा है।

ओवरऑल लुक

एक्ट्रेस ने इस साड़ी लुक के साथ ओपन हेयर रखे हैं और हाथों में चुडिया पहनी हैं।

बैकलेस आउटफिट

अहसास ने बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है जिसमें वो बहुत हॉट लग रही हैं। उनका यह बैक पोज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

क्यूटेस्ट एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने कई फिल्म और वेब सीरीज में काम किया है। उनकी एक्टिंग की लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं।

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर भी अहसास की बहुत फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग उनके फॉलो करते हैं।

All photo credit: Instagram/ Ahsaas Channa