पान के पत्तों से करें ये उपाय, मिलेंगे मनचाहे फल


By Amrendra Kumar Yadav28, Jul 2024 11:03 AMjagran.com

पान के पत्ते का अत्यधिक महत्व

ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्ते का अत्यधिक महत्व है। किसी भी पूजा-पाठ में पान के पत्ते का इस्तेमाल जरूर किया जाता है।

आती है सुख-समृद्धि

पान के पत्ते का पूजा में इस्तेमाल करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इससे जुड़े कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिनको करने से मनचाहे फलों की प्राप्ति होती है।

मंदिर में करें हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी की पूजा मंगलवार और शनिवार को करें और इसके बाद उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

पूरी होती है मनचाही मुराद

हनुमान जी को पान का पत्ता अर्पित करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है और मनचाही मुराद पूरी होती है।

बुरी नजर से छुटकारा

किसी को बुरी नजर लग गई है तो उसे पान के पत्ते में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं। इस उपाय को करने से बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।

भगवान शिव को अर्पित करें पान का बीड़ा

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए भगवान शिव को पान का बीड़ा अर्पित करें। इसमें गुलकंद, सौंफ, सुपारी आदि डालकर अर्पित करें। इससे कार्यों में सफलता मिलती है।

बिजनेस में होगा लाभ

बिजनेस में घाटे का सामना कर रहे हैं तो शनिवार के दिन 8 पान के पत्तों को 5 पीपल के पत्तों के साथ धागे में बांधे और फिर कार्य स्थल की पूर्व दिशा में बांधें।

बहते जल में करें प्रवाहित

इस उपाय को लगातार 5 शनिवार को करें। इसके बाद इसे किसी स्वच्छ जलराशि में प्रवाहित करें। इस उपाय को करने से बिजनेस के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।

पान के पत्तों से जुड़े ये उपाय करने से मनचाही मुराद पूरी होती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com