सर्दियों में परिवार के साथ घूमने के लिए Best Winter Destination


By Abhishek Pandey09, Nov 2022 05:35 PMjagran.com

सर्दियों का मौसम

भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर गर्मियों में जाया जाए, तो आपकी हालत खराब हो सकती है लेकिन सर्दी के मौसम में ये आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं।

हिल स्टेशन

सर्दियों के मौसम में परिवार के साथ घूमने के लिए कई सारी बेहतरीन जगहें हैं, यहां पर आपको हिल स्टेशन भी देखने को मिलेंगे।

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है, यहां पर आप झील और खूबसूरत महलों का आनंद ले सकते हैं।

औली

उत्तराखंड का औली सबसे सस्ते शहरों में से एक है, यहां का अद्भुत नजारा आपका मन मोह लेगा।

कसौल

कसौल या कसौली का नाम आपने फिल्मों में जरूर सुना होगा, कसौली की सुंदरता के कारण टूरिस्ट यहां आना काफी पसंद करते हैं।

जयपुर

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर सिटी सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर आप हवा महल, सिटी पैलेस और अंबर फोर्ट का आनंद ले सकते हैं।

पौढ़ी गढ़वाल

दिल्ली से 9 से 10 घंटे की दूरी पर आप पौढ़ी गढ़वाल पहुंच सकते हैं। यहां पर जाकर आप खुद को प्रकृति के काफी नजदीक महसूस कर सकते हैं।