शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई अपने वेडिंग लुक को बेहद खास बनाना चाहता है। तो आज हम आपके लिए कुछ लहंगे डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
अभिनेत्री व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाले शिमरी लहंगे कट स्लीव्स चोली में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। वेडिंग के लिए ये बेस्ट लुक है।
यंग गर्ल्स ऐसे मिरर वर्क लहंगे ब्रॉड नेक चोली नेटिड दुपट्टे से खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसे लहंगे सिंपल दिखने के साथ ब्यूटीफुल लुक देते हैं।
इस वेडिंग सीजन डीवा का पर्पल जरी वर्क बनारसी लहंगा डीप नेक चोली से खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं। इसके साथ गजरा बन हेयर स्टाइल झुमके काफी सूट कर रहे हैं।
आप कुछ हैवी ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का हेवी वर्क लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ वी नेक चोली शानदार लुक देगी।
ऐसे प्लेन लहंगे हैवी वर्क चोली हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। ये आपके वेडिंग लुक को एकदम डिफरेंट और स्टाइलिश बनाते हैं।
आप यदि वेडिंग में एक्ट्रेस की तरह हॉट दिखना चाहती हैं, तो इस तरह का चेक प्रिंट लहंगा फ्रंट ओपन चोली को स्टाइल कर सकती हैं।
हल्दी और वेडिंग दोनों में आप अभिनेत्री का थ्रेड वर्क लहंगा फुल स्लीव्स चोली से खुद को खास लुक दे सकती हैं। ऐसे में आप इससे भी टिप्स के सकती हैं।