आंवले का ऐसे इस्तेमाल करने से नहीं होंगे सफेद बाल


By Farhan Khan12, Sep 2024 02:42 PMjagran.com

आंवला का इस्तेमाल

आंवला को सफेद बालों पर लगाने से यह बालों के पीएच लेवल को ठीक करता है। इससे बाल सफेद होने से बचते हैं।

मेलानिन बनाने में सहायक

आंवला में कॉपर की भी अच्छी मात्रा होती है, जो मेलानिन बनाने में सहायक है। मेलानिन से ही बालों का रंग काला होता है।

ऐसे लगाएं आंवला

अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस तरह से आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

दही और आंवला

आप इन दोनों को एक साथ मिक्स कर हेयर मास्क बना सकते हैं। 2 चम्मच आंवला पाउडर में थोड़ा गर्म पानी मिला लें और इसे पेस्ट जैसा तैयार कर लें।

बालों पर आधे घंटे के लिए लगाएं

1 चम्मच शहद, 2 चम्मच दही भी आंवला पाउडर वाले पेस्ट में मिक्स कर लें। इसे बालों पर करीब आधा घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें।

हेयर वॉश करें

पानी से या किसी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। आपके सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे। एक बार यह मास्क जरूर लगाएं।

आंवला और नींबू

आंवला पाउडर में थोड़ा पानी और नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और फिर आधा घंटे बाद बालों को धो लें।

असरदार हेयर मास्क

इससे धीरे-धीरे सफेद बाल नैचुरली काले होने लगेंगे। ये काफी असरदार हेयर मास्क है। आप भी लगाएं।

इस तरह से आंवले का इस्तेमाल करने से आपके बाल काले हो सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com