Styling Tips: बेली फैट छुपाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स


By Akshara Verma28, Jan 2025 05:45 PMjagran.com

बेली फैट को छुपाने के टिप्स

बेली फैट एक आम समस्या है, जो आजकल लोगों को परेशान करती है। इससे पर्सनैलिटी खराब लगने लगती है। अगर आप बेली फैट छुपाना चाहते हैं, तो इन टिप्‍स को ट्राई करें।

हाई-वेस्ट पैंट और स्कर्ट

हाई-वेस्ट पैंट और स्कर्ट आपके बेली फैट को छुपाने में मदद कर सकते हैं। ये आपके पेट को कवर कर के अट्रैक्टिव लुक देंगे।

फ्लेयर्ड पैंट

फ्लेयर्ड पैंट बेली फैट को छुपाने में बेहद मदद करती है। यह आपके लुक को एक बैलेंस्ड लुक देती है, जो देखने में काफी ग्लैमरस लगती है।

पेप्लम टॉप और ड्रेस

आजकल यह ड्रेस लुक बेहद ट्रेंड कर रही है, जिसे आप स्लिम के साथ-साथ खूबसूरत दिखने के लिए पहन सकती हैं। पेप्लम टॉप और ड्रेस को कॉलेज में पहनकर आप एक गॉर्जियस लुक कैरी कर सकती हैं।

ए-लाइन ड्रेस और टॉप ए-लाइन ड्रेस

आपके बेली फैट को छुपाने में मदद कर सकती हैं। यह आपके पेट को अच्छे से कवर कर लेती हैं। अगर आप पार्टी में स्लिम लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

रैप ड्रेस और टॉप

ये रैप ड्रेस और टॉप आपके बेली फैट को बेहद खूबसूरती से छुपाने में मदद करती है। आप कॉलेज पार्टी और कॉकटेल पार्टी में स्लिम फिगर कैरी करने के लिए इन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।

शेपवियर का इस्तेमाल

ज्यादातर महिलाएं बैली फैट छिपाने के लिए इसी का सहारा लेती हैं। एथनिक वेयर पर आप इन शेपवेयर को पहनकर स्टाइलिश लुक ले सकती हैं। इसे पहनने से आपका ओवरऑल लुक बेहद अच्छा नजर आएगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik