अच्छा ड्रेसिंग सेंस आपको खूबसूरत के साथ साथ आपकी पर्सनैलिटी भी शो करता है। यंग गर्ल्स को स्टाइलिश रहना काफी पसंद होता है। उन्हें हर शादी, फंक्शन और पार्टी में सबसे सुंदर और हॉट लगना होता हैं। Samantha Ruth Prabhu यंग गर्ल्स के लिए एक फैशन आइकन हैं। उनके ट्रेंडी आउटफिट्स लड़कियों को काफी पसंद आते है। आइए देखते हैं आप उनकी किन ड्रेस से आइडिया से सकती हैं।
आप अभिनेत्री की इस ट्रेंडिंग ड्रेस को हैवी वेवी हेयर के साथ कैरी करके पार्टी में एलिगेंट लुक ले सकती हैं। रेड कलर के साथ ब्लैक हाई हील्स काफी अट्रैक्टिव लुक देगी।
यह स्टाइल हमेशा से ही काफी चर्चा में रहता हैं। अगर आपको भी महफिल की सुर्खियों में रहना हैं, तो एक्ट्रेस जैसी इस ड्रेस को पहनकर महफिल की जान बनें। एक्ट्रेस की यह सिजलिंग ड्रेस आपकी फिगर को भी काफी अच्छा लुक देगी।
सिंपल आउटफिट में भी स्टाइलिश लगने के लिए आप भी ऐसा लुक ले सकती हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को कम्पलीट करने के लिए आप लाइट गोल्डन ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। यंग गर्ल्स के वॉडरोब में ऐसा आउटफिट जरुर होना चाहिए जिससे आप कॉलेज में भी आराम से पहन सकें।
स्लिट डिजाइन वाली स्टाइल की यह स्लिट ड्रेस एक्ट्रेस को काफी हॉट लुक दे रही हैं। आप इसको अपने फ्रेंड ट्रिप पर आराम से पहनकर जा सकती हैं।
यंग गर्ल्स को लाईट कलर के रंग काफी पसंद होते है। इस ड्रेस के कलर के साथ साथ स्टाइल भी काफी एलिगेंट हैं। आप इसको अपनी डेट या किसी क्लब पार्टी में भी आराम से पहनकर सेसी लुक ले सकती हैं।
ऐक्टैस का यह लुक देखने में ही काफी हॉट वाइब दे रहा है। आप भी ऐसे आउटफिट को पहनकर किसी इवेंट या कॉलेज में बॉसी लुक से सकती हैं।
Samantha Ruth Prabhu की इन हॉट सेसी ड्रेस को पहनकर और इनसें इंस्पायर होकर अपने वॉडरोब को स्टाइल करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (samantharuthprabhuoffl)