भाभी को गोद भराई पर गिफ्ट करें ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स


By Priyam Kumari11, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

नौ महीना का खास सफर

प्रेगनेंसी नौ महीने का सफर होता है। ऐसे में इस सफर को खास और यादगार बनाने के लिए गोद भराई की रस्म की जाती है।

बेबी शॉवर का सेलिब्रेशन

गोद भराई यानी बेबी शॉवर बच्चे के जन्म के कुछ हफ्ते पहले धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान मां को कुछ गिफ्ट देना चाहिए।

बेबी शॉवर के लिए गिफ्ट आइडिया

अगर आपकी भाभी जल्द मां बनने वाली हैं और गोद भराई की रस्म में स्किन केयर से जुड़े गिफ्ट देना चाहते हैं, तो इन प्रोडक्ट्स से आइडिया लें।

माइल्ड फेस वॉश & मॉइस्चराइजर

प्रेगनेंसी ग्लो को बनाए रखने के लिए हल्के और केमिकल-फ्री क्लींजर और मॉइस्चराइजर बेस्ट हैं।

बॉडी बटर या स्ट्रेच मार्क्स क्रीम

स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करने वाले प्रोडक्ट्स ना सिर्फ काम के हैं, बल्कि एक अच्छा गिफ्ट भी लगता है।

मसाज किट

आरामदायक मसाज के लिए खुशबूदार ऑयल का सेट - तनाव दूर करें और नींद बेहतर बनाए। यह एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है।

क्लींजर सेट

भाभी को गिफ्ट में क्लींजर सेट भी दे सकते हैं। उन्हें ये गिफ्ट पाकर बहुत ही ज्यादा खुशी होगी।

लिपस्टिक सेट

हर महिला को लिपस्टिक लगाना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप भाभी को गोद भराई पर खूबसूरत लिपस्टिक सेट गिफ्ट करें।

गोद भराई पर इन गिफ्ट्स से आइडिया लें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva