फेस्टिव सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में जिन लोगों की नई शादियां हुई हैं वो अपने लुक को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। तो आज हम आपको कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं।
न्यूली मैरिड के लिए ऐसी रेड कलर की सेक्विन वर्क साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज बेस्ट रहेगी। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
नई दुल्हन इस तरह की नेटिड ग्लिटरी वर्क साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ सिंपल स्ट्रैपी ब्लाउज लुक को और ज्यादा हॉट बना देते हैं।
आप रक्षाबंधन या करवाचौथ पर इस तरह की लहंगा साड़ी भी पेयर कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों में न्यूली मैरिड हुस्न की मल्लिका नजर आएंगी।
त्यौहारों के सीजन में ऐसी शिमरी साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। कट स्लीव्स ब्लाउज के संग ये आपको बोल्ड लुक देंगी।
गर्मियों में कॉटन साड़ियों की काफी डिमांड रहती है। ऐसे में आप इस तरह की लाइट वर्क कॉटन साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं।
नई दुल्हन रेडी टू वियर एम्ब्रॉडयरी वाली साड़ी को भी फेस्टिव सीजन में चॉइस कर सकती हैं। इन्हें पहनना भी काफी आसान होता है और साथ ही आप इसे स्टाइलिश भी नजर आती हैं।
यदि आपके व्हाइट रंग शादी के बाद पहना जाता है तो आप इस तरह की चिकन वर्क सिंपल सोबर ऑल ओवर साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।