डोनल बिष्ट टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ फैंस को अपने ड्रेसिंग सेंस से भी दीवाना बनाए रहती हैं।
आज हम आपको डीवा के बोल्ड गाउन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपनी सहेली की बैचलर पार्टी में स्टाइल करके जलवा बिखेर सकती हैं।
अभिनेत्री ब्लैक और गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर अप एंड डाउन गाउन में बोल्ड लग रही हैं। ये आपके पार्टी लुक में जान डाल देगा।
बैचलर पार्टी में आपको इस तरह के नेटिड बार्बी गाउन में देखकर सब सहेलियां आपकी दीवानी हो जाएंगी।
ब्लैक लवर्स डोनल के इस सिंपल सोबर ट्यूब गाउन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप एकदम पटाखा कुड़ी नजर आएंगी।
एक्ट्रेस का स्काई ब्लू हाई स्लिट गाउन आपकी बेस्ट फ्रेंड की बैचलर पार्टी में बोल्डनेस का तड़का लगा देगा। आपके लुक की हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा।
यदि आपको सिंपल सोबर के साथ अट्रैक्टिव दिखाना है तो डीवा का फ्लोरल प्रिंट साटन गाउन बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप ट्राई कर सकती हैं।
यदि आप डोनल बिष्ट की तरह एकदम स्लिम हैं तो ऐसा बॉडीकॉन गाउन भी कैरी कर सकती हैं। जिसमें आप काफी हॉट भी नजर आएंगी।