विदाई में लहंगे की जगह पहनें Sajal Ali के सूट


By Akshara Verma03, Dec 2024 12:48 PMjagran.com

विदाई के लिए रॉयल सूट

लड़कियां अपनी शादी में हैवी लहंगे पहनती हैं। लड़कियां को विदाई के समय ड्रेस को लेकर काफी चिंता रहती हैं। आज हम आपको पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस Sajal Ali के कुछ ऐसे रॉयल और डिजाइनर सूट डिजाइंस दिखाएंगे, जिसको आप विदाई में पहनकर खूबसूरत और कंफर्टेबल फील करेंगी।

रॉयल सूट विद एलिगेंट कलर कॉम्बिनेशन

अभिनेत्री के सूट का डिजाइन देखने में काफी यूनिक है। इस सूट में स्कर्ट का फ्लोरल खूबसूरत के साथ काफी अट्रैक्टिव है। इसकी हैवी चुन्नी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

लॉन्ग अनारकली सूट विद हैवी एंब्रॉयडरी

सजल अली के इस सूट और चुन्नी के कलर का मिक्सचर आपको एक शाही लुक देगा। एक्ट्रेस की ज्वेलरी इस सूट में काफी रौनक डाल रही है।

वेलवेट कुर्ता विद हैवी एंब्रॉयडरी

वी-नेक वाले इस वेलवेट के सूट में अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही हैं। आप इनके हेयर स्टाइल और चोकर ज्वेलरी डिजाइन के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

प्लेट्स के साथ कोटि वाला सूट

इसका डिजाइन काफी यूनिक है। एक्ट्रेस ने हैवी वर्क अनारकली सूट पहना है। वहीं, उनकी लॉन्ग स्कर्ट के साथ कोटि और प्लेट्स वाला डिजाइन इस सूट पर चार चांद लगा रहा है। आप इसको विदाई पर पहनकर रॉयल ओर स्टाइलिश बहू लग सकती हैं।

लूज स्लीव्स विद स्ट्रेट सूट

एक्ट्रेस लाल कलर के इस सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनके सूट की लूज स्लीव्स और स्टाइलिश स्ट्रेट कुर्ते का डिजाइन काफी एलिगेंट और अट्रैक्टिव है। आप अपनी विदाई के लिए इस तरह के लुक से आइडिया ले सकती हैं।

ग्लैमरस लुक

आप इस सूट को विदाई पर पहनकर अपने रिश्तेदारों के होश उड़ा सकती हैं। यह सूट देखनें में ही काफी शाही लुक दे रहा है।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sajalaly)