मिर्च जैसी दिखेंगी हॉट, ट्राई करें Taapsee Pannu के स्टाइलिश लुक्स


By Akshara Verma03, Dec 2024 09:00 AMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस ऑफ बॉलीवुड

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Taapsee Pannu अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं। वह हमेशा अपने क्लासी आउटफिट्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। आज हम आपको खूबसूरत एक्ट्रेस के स्टाइलिश आउटफिट्स दिखाएंगे, जिससे आप अपनी कॉकटेल पार्टी में मिर्च जैसी हॉट लगा सकती हैं।

डिजाइनर कोट, ब्लाउज विद स्कर्ट

तापसी के इस लुक को आप अपने ऑफिस इवेंट में पहन सकती हैं। इसके साथ कर्ली हेयर स्टाइल काफी एलिगेंट लगेगा।

लेदर 2 पीस ड्रेस

आप क्लब पार्टीज या नॉर्मल हैंगआउट पर इस ड्रेस को लेदर ओवरसाइज कोट के साथ स्टाइल ककर ग्लैमरस लुक ले सकती हैं।

अट्रैक्टिव लुक

एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी मॉडल वाइब दे रही हैं। तापसी का गोल्डन corset ब्लाउज का डिजाइन काफी खूबसूरत हैं।

फ्लोरल साड़ी विद बेल्ट स्टाइल

इस साड़ी को पहन कर आप एकदम हॉट और स्टाइलिश फील करेंगी। आउटफिट को और एलिगेंट बनाने के लिए आप इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं।

डीप वी नेक ब्लाउज

ब्लैक कलर काफी एलिगेंट लगता हैं। एक्ट्रेस की यह रॉस स्टाइल वाली साड़ी काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

डिजाइनर जंपसूट

अगर आपको नॉर्मल हैंगआउट के लिए किसी अच्छी जगह जाना है, तो आप इस डिजाइनर आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (taapsee pannu)