नवंबर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन


By Farhan Khan27, Oct 2025 01:30 PMjagran.com

घूमने की चाहत

हर कोई चाहता है कि वह हफ्ते में एक बार किसी न किस जगह पर जरूर जाएं और लाइफ को एंजॉय करें, लेकिन कई बार काम की व्यस्तता और बजट न होने के चलते घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है।

घूमने की सही टाइमिंग है जरूरी

हालांकि, कई बार ये सब चीजें पूरी भी हो जाती है, लेकिन किस टाइम कहां जाना चाहिए और किस महीने में घूमने जाना चाहिए, इन सब चीजों से मार खा जाते हैं। इसके चलते घूमने के नाम पर सिर्फ पैसा और समय ही खराब करते हैं।

नवंबर में घूमें ये जगहें

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो नवंबर के महीने में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। आइए इन जगहों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपकी ट्रिप यादगार बन जाए।

उदयपुर है बेस्ट

आपको नवंबर के महीने में एक बार उदयपुर जरूर आना चाहिए। यह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। उदयपुर में आप पिछोला झील में नाव की सवारी और सिटी पैलेस देख सकते हैं।

सनसेट का नजारा होता है प्यारा

उदयपुर में मौजूद संकरी गलियां, रंग-बिरंगे बाजार और राजशाही ठाठ-बाट आपका मोन मोह लेंगे। वहीं, सज्जनगढ़ किले से सनसेट का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।

गोवा घूमने जाएं

नवंबर में गोवा घूमने का परफेक्ट समय है। इस दौरान यहां न तो ज्यादा गर्मी और न ही उमस। ऐसे में आप गोवा में कलंगुट, बागा, अंजुना जैसे मशहूर बीचों का आनंद ले सकते हैं। यहां आप पुर्तगाली आर्किटेक्चर भी देख सकते हैं।

केरल घूमने जाएं

नवंबर के महीने में केरल हरा-भरा होता है। आप यहां अलेप्पी की मशहूर बैकवाटर हाउसबोट में सफर कर सकते हैं। मुन्नार की चाय की पहाड़ियों की सुंदरता देखने लायक होती है।

नेशनल पार्क जाएं

केरल में थेक्कडी में मौजूद पेरियार नेशनल पार्क में वन्यजीवों को देखना आपके जीवन में अलग रोमांच भर सकता है। यहां आपको बेहद शांत वातावरण देखने को मिलेगा।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com