3 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है। ऐसे में इस बीच जगह-जगह पर डांडिया नाइट का भी आयोजन होता है। जिसके लिए आज हम आपकी ड्रेसेस का आइडिया लेकर आए हैं।
यदि आप लहंगा और साड़ियों को पहनकर बोर हो चुकी हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं। कुछ डिफरेंट डिफरेंट इंडो-वेस्टर्न और यूनिक ड्रेसेस। जिनसे आप टिप्स लेकर स्टाइल कर सकती हैं।
आजकल ऐसी गरारा के साथ क्रॉप टॉप और श्रग ड्रेसेज खूब फैशन में हैं। आप इस बार इसे अपना डांडिया लुक बना सकती हैं।
आप चाहे तो कुछ इस तरह की प्रिंटेड स्कर्ट के साथ मैचिंग फ्रिल स्लीव्स वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं या रेडीमेड भी ले सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लुक देगा।
इस तरह की सिल्क प्लाजो विद लांग काफ्तान स्टाइल कुर्ती लुक भी आपको अट्रैक्टिव लुक देगी। इसमें आप खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
यदि आपके पास इस तरह की कोई सिंपल सोबर स्कर्ट हो तो आप उसके कंट्रास्ट का लांग ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। ये काफी प्रिटी लुक देगा।
यदि आपको साड़ी पहननी नहीं आती है और आपको साड़ी कैरी करना पसंद है तो आप इस तरह की रेडी टू वियर इंडो-वेस्टर्न साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
डांडिया में आप ऐसी स्कर्ट क्रॉप टॉप और लांग श्रग को नहीं अपना लुक बना सकती हैं। इसमें आप एकदम हूर की पारी दिखेंगी।