मदर्स डे सिर्फ मां के लिए ही नहीं बल्कि उसके बच्चों के लिए भी बेहद खास होता है। कहते हैं कि मां से ज्यादा आपको कोई प्यार नहीं कर सकता है।
बिजी लाइफस्टाइल की वजह से लोग अपनी मां को ज्यादा प्यार और समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन मदर्स डे अपनी मम्मी को स्पेशल महसूस करवाने का सबसे अच्छा मौका है।
मदर्स डे पर ज्यादातर लोग अपनी मम्मी को गिफ्ट देना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस मदर्स डे पर अपनी मम्मी को तोहफा देना चाहते हैं, तो इन गिफ्ट्स से आइडिया ले सकते हैं।
अगर आपकी मम्मी साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं, तो एक खूबसूरत सी साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। इस गिफ्ट को देखकर वह बहुत खुश हो जाएंगी।
मदर्स डे पर मम्मी को गिफ्ट करने के लिए हैंडबैग या वॉलेट चुन सकते हैं। यह उनके रोजमर्रा के लुक को बेहतर बना सकता है।
अगर आपकी मम्मी ज्वेलरी पहनना का शौक रखती हैं, तो आप उन्हें स्टाइलिश ज्वेलरी सेट दे सकते हैं। जैसे- नेकलेस, अंगूठी, चूड़ियां या पायल।
ज्यादातर भारतीय मम्मियां खाना बनाना पसंद करती हैं। ऐसे में आप मदर्स डे पर उन्हें अच्छे-अच्छे कुकवेयर खरीद कर दे सकते हैं।
मदर्स डे को यादगार बनाने के लिए अपनी मम्मी को एल्बम या फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनको हमेशा याद रहेगा और उनके दिल को छू लेगा।
मदर्स डे पर इन गिफ्ट्स से आइडिया ले सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva