अक्टूबर में घूमने के लिए बेस्ट है यह डेस्टिनेशन


By Farhan Khan15, Oct 2023 01:58 PMjagran.com

सेथन गांव

बेशुमार खूबसूरती समेटे हुए हिमाचल भारत की एक शानदार जगह है। अगर आप हिमाचल में कुछ एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो मनाली से महज 12 किलोमीटर दूर सेथन गांव आएं।

बर्फबारी

सेथन गांव समुद्र लेवल से 2700 मीटर ऊंचाई पर बसा है। सर्दियों में यहां बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है। अक्टूबर में घूमने के लिए यह एकदम परफेक्ट जगह है।

ऑफबीट डेस्टिनेशन

हिमाचल के सेथन को आप एक ऑफबीट डेस्टिनेशन मान सकते हैं क्योंकि ज्यादातर भीड़ शिमला, मनाली, स्पीति जैसी जगहों पर बंट जाती है।

इग्लू हाउस

अगर आप कैंपिंग, हाइकिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग के शौकीन हैं, तो यहां जरूर आएं। यहां आपको इग्लू हाउस भी देखने को मिलेगा।

पतझड़ की खूबसूरती

गर्मी में बेफ्रिक होकर बिना ठंड की परवाह किए घूमा जा सकता है, तो वहीं पतझड़ में यहां की खूबसूरती ही अलग होती है।

ट्रेकिंग

अगर आप विंटर ट्रेकिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो फिर जनवरी से लेकर मार्च के बीच प्लानिंग करें।

हाइकिंग और कैंपिंग

जून से अक्टूबर तक यह जगह हाइकिंग और कैंपिंग के लिए बेहतरीन है। सेथन हामटा पास ट्रेक का भी स्टार्टिंग प्वाइंट है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com