ब्रॉड शोल्डर पर कैरी करें ऐसे Bold ब्लाउज डिजाइन


By Shradha Upadhyay29, May 2024 01:14 PMjagran.com

स्टाइलिश ब्लाउज चुनें

साड़ी के साथ यदि ब्लाउज अट्रैक्टिव नहीं हो तो आप अपने लुक को खूबसूरत नहीं बना सकती हैं। ऐसे में ब्लाउज हमेशा स्टाइलिश होना चाहिए।

ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

वही हमें अपने बॉडी टाइप के अनुसार ब्लाउज पहनने चाहिए। तभी हम स्मार्ट नजर आ सकते हैं। तो आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्रॉड शोल्डर पर कैसे ब्लाउज पेयर करने चाहिए।

ब्रॉड कट स्लीव्स ब्लाउज

यदि आपके भी कंधे चौड़े हैं तो आपको इस तरह के ब्रॉड कट स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करने चाहिए। ये आपको स्टनिंग लुक देंगे।

पफ स्लीव्स ब्लाउज

ब्रॉड शोल्डर लड़कियां इस तरह से अपनी किसी भी साड़ी के साथ शमा के जैसा पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। ब्लाउज की स्लीव्स वन फोर्थ रखें।

डीपनैक ब्लाउज

डीपनैक ब्लाउज किसी के भी लुक को हॉट बना देते हैं। इसके साथ ही ब्रॉड शोल्डर पर ये काफी शानदार लगते हैं।

वन फोर्थ स्लीव्स

साड़ी या लहंगे के साथ आप ब्रॉड शोल्डर पर एक्ट्रेस की तरह वन फोर्थ स्लीव्स के साथ जिग जैक डिजाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको फैबुलस लुक देगा।

स्ट्रैपी ब्लाउज

कुछ लोगो को लगता है ब्रॉड शोल्डर पर इस तरह स्ट्रैपी ब्लाउज नहीं खिलते हैं। लेकिन ऐसे ब्लाउज उनको बोल्ड बनाते हैं।

बिकिनी कट विद नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

बिकिनी कट ब्लाउज आजकल काफी फैशन में हैं। तो आप भी किसी साड़ी या लहंगे के संग ऐसे बिकिनी कट ब्लाउज के साथ नूडल स्ट्रैप लुक से खुद को मॉडर्न बना सकती हैं।

ऐसे ही यूनिक ब्लाउज डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ