हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स को Bold लुक देंगे ये ब्लाउज डिजाइन


By Shradha Upadhyay03, Jun 2024 03:30 PMjagran.com

हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट होने पर हमें ब्लाउज डिजाइन थोड़ा सोच-समझकर पहनने पड़ते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बोल्ड ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप कॉपी कर सकती हैं।

राउंड डीप नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट पर इस तरह के राउंड डीप नेक ब्लाउज काफी खिलते हैं। ये ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इनका फैशन कभी ऑउट नहीं होता।

स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज

आप भी अपने किसी साड़ी या लहंगे के ब्लाउज को इस तरह से स्वीट हार्ट नेक लुक दे सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

स्ट्रैपी कट स्लीव्स ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट के लिए ऐसे स्ट्रैपी कट स्लीव्स ब्लाउज भी बेस्ट रहते हैं। ये हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स के लुक को एकदम बोल्ड बना देंगे।

डीप नेक ब्लाउज

यदि आपको वेडिंग में खुद को हॉट लुक देना है, तो आप भी डीवा के जैसी नूडल स्ट्रैप डीप नेक चोली बनवा सकती हैं।

डीप वी ने ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज भी हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये आपके साड़ी या लहंगे लुक को स्टाइलिश बना देगा।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

यदि आप नॉर्मल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो आप इस तरह से ऑफ शोल्डर ब्लाउज से भी खुद को किलर लुक दे सकती हैं।

लीफ शेप ब्लाउज

साड़ी के साथ ऐसे कट स्लीव्स लीफ शेप ब्लाउज भी काफी एलिगेंट लुक देते हैं। हैवी ब्रेस्ट पर ये काफी सूट करते हैं।

ऐसे ही बोल्ड ब्लाउज डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ