छोटे कद की लड़कियां समर में पहनें Neha Kakkar की Cool ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay03, Jun 2024 02:44 PMjagran.com

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ फेमस बॉलीवुड सिंगर हैं। जो कि अबतक कई हिट सांग्स को अपनी आवाज दे चुकी हैं। नेहा सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से फेमस हुई।

नेहा कक्कड़ ग्लैमर का तड़का

नेहा अपनी बेहतरीन आवाज के साथ सोशल मीडिया पर अपने हर लुक में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती हैं। उनका हर लुक हॉट होता है।

नेहा कक्कड़ समर ड्रेसेज

आज हम आपको डीवा की समर ड्रेसेज दिखाएंगे। जिन्हें समर सीजन में छोटे कद की लड़कियां कैरी करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

प्रिटी स्कर्ट-टॉप

नेहा ने पिंक कलर की चेक प्रिंट मिनी स्कर्ट रेड क्रॉप टॉप में अपना प्रिटी लुक शेयर किया है। यंग गर्ल्स इसे कैरी करके खुद को नेहा जैसे क्यूट लुक दे सकती हैं।

हैरम क्रॉप टॉप सेट

गर्मियों के लिए हैरम क्रॉप टॉप सेट भी बेस्ट रहता है। इस तरह के ऑउटफिट में आपकी हाइट लंबी दिखेगी। ये आपके लुक को मॉडर्न बना देगी।

फ्लोरल शार्ट ड्रेस

यदि आप कहीं समर वेकेशन पर जा रही हैं। तो नेहा कक्कड़ की फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रैप ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। ये आपके लुक को कूल बना देगी।

हाई स्लिट गाउन

समर पार्टीज के लिए नेहा कक्कड़ का ब्लू हाई स्लिट फ्रिल गाउन बेस्ट रहेगा। ये पार्टी में आपको एकदम मॉडर्न लुक देगा।

ट्रॉउजर टॉप

ऑफिस में आप नेहा कक्कड़ की तरह ब्लैक ट्रॉउजर वन शोल्डर क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में ऑफिस में आपका हर कोई दीवाना हो जाएगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ