इन 8 ट्रेंडी सलवार-सूट में दिखेंगी 'पंजाबी कुड़ी'


By Shradha Upadhyay25, Jun 2024 02:12 PMjagran.com

पंजाबी कुड़ी लुक

यदि आपको भी पंजाबी सलवार-सूट पहनना पसंद है और आप खुद को पंजाबी कुड़ी लुक देना चाहती हैं तो इन ट्रेंडी सलवार सूट को ट्राई कर सकती हैं।

पिंक प्लाजो सूट

आप भी इस तरह का पिंक चिकन वर्क प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को गॉर्जियस बना देगा। इसके साथ बिग झुमके पेयर किए जा सकते हैं।

पर्पल पटियाला सूट

यदि आपको किसी पार्टी में एकदम पंजाबी कुड़ी लुक चाहिए तो ऐसा पर्पल पटियाला सूट लुक आपको परफेक्ट लुक देगा। इसके साथ व्हाइट मोजड़ी बेस्ट रहेंगी।

ब्लैक प्लाजो सूट

किसी छोटे फंक्शन के लिए प्रांजल के जैसा ब्लैक मल्टीकलर वर्क प्लाजो सूट भी अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ मैचिंग जूती लुक में चार चांद लगा देगी।

साटन जरी वर्क सूट

ऑफिस में आप इस तरह का पीच कलर का जरी वर्क साटन सलवार-सूट पहनकर पंजाबी लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ये एकदम क्लासी लुक देगा।

ओंब्रे शेड सूट

इस तरह के ओंब्रे शेड सूट भी आपको एलिगेंट लुक देते हैं। एक्ट्रेस पीच कुर्ती के संग स्काई ब्लू सलवार रेनबो शेड दुपट्टा से खुद को खूबसूरत बनाया हुआ है।

प्लेन रेड सूट

आप चाहे तो ऐसे सिंपल सोबर सूट को भी कैरी करके खुद को पंजाबी कुड़ी बना सकती हैं। जिसमें हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

अनारकली सूट

लंबी लड़कियों पर ऐसे गोल्डन कट दाना वर्क अनारकली सूट भी काफी प्रिटी लगते हैं। ये उनके लुक और ज्यादा समर स्मार्ट बना देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ