घर पर ही बनाएं ये 5 कूल कूल 'समर फेसपैक'


By Shradha Upadhyay20, Jun 2024 11:00 PMjagran.com

समर स्किन केयर जरूरी

वैसे तो स्किन केयर करना हर मौसम में जरूरी होता है, लेकिन समर सीजन में हमें अपनी त्वचा की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। जिसकी वजह है चिलचिलाती धूप, पसीना, टेनिंग आदि।

स्किन प्रॉब्लम्स में घरेलू उपाय मददगार

वही गर्मियों में हमें सबसे ज्यादा स्किन संबंधी परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हमे इनके उपाय के लिए बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू चीजों का सहारा लेना चाहिए।

कूल कूल समर फेसपैक

तो आज हम गर्मियों में घरेलू चीजों की मदद से तैयार किए जाने वाले कूल कूल समर फेसपैक बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप भी समर में ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

मुल्तानी मिटटी फेसपैक

मुल्तानी मिटटी काफी ठंडी होती हैं। ऐसे में इसमें आप यदि गुलाबजल मिलाकर इसका फेसपैक हफ्ते में दो से तीन बार लगाएंगे। तो आपकी स्किन खिली-खिली रहेगी।

कच्चा दूध और शहद का फेसपैक

गर्मियों में अक्सर धूप से टेनिंग होने लगती है। ऐसे में कच्चा दूध और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर लगाने से टेनिंग खत्म होने लगती हैं। ये ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट है।

तरबूज का फेसपैक

गर्मियों में आने वाला तरबूज सेहत के साथ चेहरे के लिए भी अच्छा होता है। इसके पल्प को मैश करके फेस पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है।

खीरा गुलाब जल

खीरा और गुलाब जल भी स्किन को ठंडक देता है। ऐसे में आप ताजे खीरे को पीसकर उसमे गुलाब जल की बूंदे मिलाएं। अब इसको फेस पर कुछ देर लगा रहने दें।

एलोवेरा फेसपैक

गर्मियों में स्किन के लिए एलोवेरा फायदेमंद होता है। ऐसे में आप एलोवेरा का गूदा निकालकर उसमें दही मिलाएं। और इसका फेसपैक बनाकर इस्तेमाल करें।

ऐसे ही गर्मियों के स्किन केयर टिप्स जानने के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ