इन राशियों के लिए माणिक्य होता है भाग्यशाली


By Farhan Khan01, Mar 2023 07:45 PMjagran.com

ज्योतिष

भारतीय ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रहों के प्रभाव को दूर करने में रत्न अहम भूमिका निभाते हैं।

माणिक्य रत्न

माणिक्य रत्न का संबंध सूर्य देव से होता है।

सूर्य कमजोर

ऐसे जातक जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उन्हें ज्योतिष माणिक्य रत्न धारण करने की सलाह देते हैं।

नेत्र रोग

यदि किसी जातक को ह्रदय, हड्डी और नेत्र रोग है तो भी वह माणिक्य पहन सकता है।

नुकसान

माणिक्य के साथ नीलम और गोमेद पहनने से बचना चाहिए। अन्यथा नुकसान हो सकता है।

आत्मविश्वास बढ़ता है

भारतीय ज्योतिष के अनुसार माणिक्य धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।

सूर्य प्रभावित रोग

माणिक्य धारण करने से सूर्य प्रभावित रोगों से मुक्ति मिलती है।

राजनीति से जुड़े लोग

जो लोग प्रशासनिक लाइन और राजनीति से जुड़े हुए हैं, वो लोग भी माणिक्य पहन सकते हैं।

पिता और अधिकारी

ऐसे लोग जिनका पिता और अधिकारियों के साथ तालमेल नहीं रहता हो वो लोग भी कुंडली का विश्लेषण करके माणिक्य पहन सकते हैं।