अगर आपको कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो माला धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं कि किस माला को धारण करने से कार्य में सफलता मिलती है?
अगर आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो माला धारण करें। इससे सारे संकट दूर होने लगते हैं और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।
तुलसी में मां लक्ष्मी का वास रहता है। इसका माला धारण करने से साधक के जीवन में धन से जुड़ी समस्या नहीं रहती है और रुके हुए कार्य होने लगते हैं।
अगर आप नियम से तुलसी की माला धारण करते हैं, तो आपके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली समस्या से छुटकारा मिलेगा।
तुलसी की माला धारण करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है। इसके अलावा, व्यक्ति को मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है।
अगर आपको व्यापार में सफलता मिलने में देरी हो रही है, तो तुलसी की माला जरूर धारण करें। इससे व्यक्ति को जीवन में कामयाबी मिलने लगती है।
तुलसी की माला पहनने से साधक को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके साथ ही, जीवन में धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
तुलसी की माला से ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या हरे कृष्ण महामंत्र का जप करें। इससे ध्यान केंद्रित रहता है और काम करने में मन भी लगता है।
माला धारण करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ