पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट से मिलने वाले फायदे


By Abhishek Pandey20, Oct 2022 04:19 PMjagran.com

सालाना 4 प्रतिशत ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस में पर्सनल और ज्वाइंट एकाउंट में सालाना 4 प्रतिशत का ब्याज दर दिया जाता है।

ब्याज

एक वित्तीय वर्ष में भुगतान किए गए ब्याज में 10 हजार पर कोई टैक्स नहीं पड़ता है।

चेक बुक एक्सेस

पोस्ट ऑफिस में चेक बुक एक्सेस वाले एकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये मेंटेन करने पड़ते हैं।

न्यूनतम राशि

इसके अतिरिक्त यदि आपके एकांउट में 500 से कम राशि है तो आपको 50 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ता है।

निकासी राशि

डाकघर बचत खाते से कम से कम 50 रुपये निकालने की इजाजत देता है।

ब्याज कैलकुलेशन

डाकघर में ब्याज कैलकुलेशन महीने की 10 तारीख और महीने के अंत के बीच होने वाली धनराशि पर की जाती है।

सुविधायें

डाकघर में आपको चेकबुक, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना और ई बैंकिग समेत तमाम सुविधायें मिलती हैं।