इसका उपयोग बालों को हेल्दी रखने के लिए किया जाता है। इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि रीठा पाउडर का क्या काम आता है?
इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं। रीठा से सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं।
रीठा बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बाल को झड़ने से बचाने से लेकर काला करने तक उपयोग में लाया जाता है।
अगर आपके बाल रूखे हैं, तो रीठा का उपयोग बेहद लाभकारी हो सकता है। इसका हेयर पैक बनाकर बालों में लगाने से चमक आने लगती है और बाल मजबूत होन लगते हैं।
अगर आप बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बालों में रीठा का पेस्ट लगाएं। इससे बाल झड़ने की समस्या दूर होने लगती है और हेयर मजबूत होने लगते हैं।
रीठा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो दर्द को कम करने में मदद करता है। अगर आप जोडों के दर्द का सामना कर रहे हैं, तो रीठा पाउटर का इस्तेमाल जरूर करें।
रीठा पाउडर को स्किन पर लगाना फायदेमंद होता है। इससे स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होने लगती हैं और चेहरे पर ग्लो बढ़ने लगता है।
इसका पेस्ट बनाने के लिए 1 अंडा, 1 चम्मच आमला पाउडर, सूखा रीठा और शिकाकाई पाउडर को मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर 30 मिनट तक लगाएं रखें। इसके बाद बालों को धोने लें।
शरीर को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ